Meri Pukaar Suno Song by A R Rahman & Gulzar
एक दुनियाँ। एक उम्मीद। एक वादा
Meri Pukaar Suno मेरी पुकार सुनो Lyrics:
मेरे ज़मीन वालों
माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना है तुम्हें
मेरी एक बार सुनो
मेरे ज़मीन वालों
माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना है तुम्हें
मेरी एक बार सुनो
सूरज की रोशनी ले लो
चाहो जितनी बाँट लो तुम
आसमान भरा है हवा से
जितनी लम्बी सांस लो तुम
मेरे ज़मीन वालों
माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना है तुम्हें
मेरी एक बार सुनो
नीली नीली कायनात में
वो ज़मीन हमारी है
सजदे बोए है वहाँ
आरती उतारी है
ढेर सारे रंगो से
जिंदगी सवारी है
जिंदगी से अपनी
माटी माटी गोद भर दो
मेरे ज़मीन वालों
माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना है तुम्हें
मेरी एक बार सुनो (x2)
वादा है वादा सूरज नहीं बुजेगा
वादा है वादा दरिया नहीं रुकेंगे
तारे है तेरे आफताब तू है
हु तेरी उम्मीदे
ये जमीन जिन्दा रहे
Song Info:
Song: Meri Pukaar Suno
Anthem Song of Hope & Healing
Singers: Alka Yagnik, Shreya Ghoshal, KS Chithra, Sadhana Sargam, Shashaa Tirupati, Armaan Malik & Asees Kaur
Composed by: A.R. Rahman
Lyrics by: Gulzar
Label: Sony Music
Video; Meri Pukaar Suno
Post your feedback in Comment box...